किसानों को टोकन न मिलने से बढ़ी परेशानियाँ, महासमुंद में किसान ने की आत्महत्या का प्रयास—बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।
बलोदाबाजार= प्रदेशभर में धान खरीदी प्रारंभ होने के बावजूद बढ़ी संख्या में किसानों का टोकन न कटने प्रक्रिया में देरी एवं ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के कारण भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे दुखद एवं चिंताजनक तथ्य यह है, कि कई स्थानों पर किसान अपने कीमती धान को बेचने में असमर्थ होने और कोई समाधान न मिलने के कारण मानसिक रूप से टूट रहे है। हाल ही में महासमुंद जिले का एक किसान को टोकन न कटने पर अपने गले को काटकर आत्महत्या जैसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा, जो शासन प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। किसान प्रदेश की रीढ़ है, यदि वही समस्याओं से जूझते हुए आत्महत्या जैसी स्थिति में पहुँच जाये तो यह सम्पूर्ण शासन के व्यवस्था की विफलता का संकेत है।
अतः राज्य सरकार इसको संज्ञान में लेकर के पंजीयन व टोकन का सरलीकरण कर तकनीकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर के किसानों का धान खरीदी किया जाए जिससे की किसानों को किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े एवं पीड़ित किसान को उचित मुवावजा दिया जाए ।श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़

