Type Here to Get Search Results !

नगर पंचायत की लापरवाही से एक महीने 2 गायों की करंट लगने से मौत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कार्यवाही

नगर पंचायत लवन में बाजार स्थित लाइट के खंभे में लगे जंक्शन बॉक्स की तार खुली होने के कारण दो गायों की मौत

 प्रज्ञानंद दबंग साहू संवाददाता

BALODA BAZAR. लवन नगर पंचायत के बाजार प्रांगण में रविवार शाम एक गाय का शव मिला। जब ग्रामीणों ने देखा तो पाया की पास ही स्थित लाइट के पोल में स्थित जंक्शन बॉक्स के तार खुले होने के कारण करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हुई है। 

बता दें कि इस महीने ही कुछ दिनों पहले पास ही स्थित एक और खंबे में खुले तारों की चपेट में आकर एक गाय की मृत्य हो चुकी है। गाय के हताहत होने की बात सुन बजरंग दल के सदस्यों ने वाहन पहुँच कर इस बात की जानकारी नगर पंचायत को दी। स्थानीय पार्षद प्रकाश ताम्रकार की मौजूदगी में बजरंग दल के कृष्णकांत पांडे एवं विजय साहू ने शव का अंतिम करवाया। 

🔴MORNIG NEWS 🔴Chhattisgarh सभी जिलो की बडी खबरें फटाफट |@ND24TV|News..छत्तीसगढ़ | NAMDEV🔴

नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू से बात करने पर पता चला कि ठेकेदार द्वारा खंबे का जंक्शन बॉक्स खुला छोड़ दिया गया था जिसके बाद इसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। हालांकि पंचायत की जिम्मेदारी बनती है कि इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे तो जल्दी से जल्दी खंबों में लगे जंक्शन बॉक्स पर कवर लगाया जाएगा। 

बता दें कि कल यानी रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार का दिन था और परिस्थिति को देखते हुए ये समझा जा सकता है की नगर पंचायत की यह भारी लापरवाही है। किसी मवेशी की जगह अगर किसी बच्चे द्वारा उस खुले तार को छू लिया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पहली घटना होने के बाद नगर पंचायत को शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही ना करना दूसरे मवेशी की जान भी ले गया। अब देखते हैं कितने ऐसे प्रकरण होने के बाद सोते हुए प्रशासनिक लोग गहरी नींद से जागेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.