📍 रिपोर्ट = दबंग साहू, ND24TV
जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर= वन परिक्षेत्र बारनवापारा अभ्यारण्य के समीप ग्राम हरदी में हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कनकु राम पिता चमरू लाल, उम्र 68 वर्ष, आज बुधवार शाम करीब 4 बजे, डीके जक्शन कक्ष क्रमांक 108 में हाथी के हमले का शिकार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने अचानक हमला कर उन्हें कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।
राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते मौके पर जुट गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम घटना के एक घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
वहीं, डीके जक्शन बेरियर चौकीदार नन्द कुमार ध्रुव ने बताया कि मृतक को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि आगे हाथी है, लेकिन उन्होंने चेतावनी को अनसुना कर आगे बढ़ गए और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

