Type Here to Get Search Results !

ग्राम दामाखेड़ा में घटित घटना पर बलौदाबाजार पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई,गाँव मे स्थित नियंत्रण में है एवं हालात शांतिपूर्ण है।

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में फटाका फोड़ने की बात को लेकर ग्रामीण एकत्रित होकर लाठी- डण्डा के साथ दामाखेड़ा आश्रम में पहुँचे थे जिनके द्वारा अपमानजनक शब्दो का प्रयोग किया गया !जिस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2),191(3),190,331,296,351(3),298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चश्मदीद साक्षी, गवाहो के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्ररकण में (01). दुर्गेश देवांगन, (02). भुवनेश्वर देवांगन, (03). प्रताप साहू, (04). हरि साहू, (05).अजय साहू, (06). राकेश कुमार ध्रुव, (07). चाँद कुमार ध्रुव, (08). आशीष कुमार ध्रुव,(09). रामअवतार ध्रुव, (10). अर्जुन निर्मलकर, (11). देवलाल @मोनू वर्मा ,(12). पुरन देवांगन ,(13). किशन देवांगन ,(14). दुजराम देवांगन, (15). ओमप्रकाश देवांगन , (16) श्रीमती रेखा देवांगन कुल 16 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है ! ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है एवं क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है एवं हालात शांतिपुर्ण है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.