Type Here to Get Search Results !

एक पेड़ माँ के नाम खेल मैदान मे खिलाड़ियों ने लगाए छायादार व फलदार पौधे

NAMDEV SAHU

कोटा ब्लाक के रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगॉव नवागॉव के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने एक पेड़ माँ के नाम पर खेल मैदान मे फलदार व छायादार पौधे लगाकर जुलाई माह मे हरियाली सप्ताह मनाई है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगॉव नवागॉव के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने पानी टंकी खेल मैदान के चारो तरफ फलदार व छायादार पौधे जामुन, आम, कदम नीम व करंज के पौधे लगाकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे थीम एक पेड़ माँ के नाम पर अपनी सहभागिता निभाई है और लगाए हुवे पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है इससे पहले पूर्व वर्षो मे खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए पौधे अब पेड़ बनकर फलने के लिए तैयार हो गए है खेल मैदान मे अभ्यास करने वाले खिलाडी इन पेड़ो के छाये मे आराम करते है और आने जाने वाले राहगीर भी आंनद लेते है लगाए पौधो को सुरक्षित रखने के लिए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के सीनियर खिलाडी जो वर्तमान मे शासकीय सेवा मे कार्यरत है उनके द्वारा ट्री गार्ड दिया गया जिसमे डॉ. सूर्यप्रकश जायसवाल (स्वास्थ्य विभाग )गोपाल सिंह श्याम (शिक्षक ),अमर सिंह श्याम (शिक्षक ),किशन सिदार (व्याख्याता गणित ),गोविंदा जायसवाल (छ. ग. पुलिस ),रामेश्वर नेताम(रोजगार सहायक ), प्रकाश जायसवाल (जेल प्रहरी ),राजेंद्र कैवर्त (जेल प्रहरी ),संजय मरावी (छ. ग. सशत्र बल )अजय श्याम (छ.ग. सशत्र बल )रमेश श्याम (छ. ग. सशत्र बल )समाजसेवी प्रभुनाथ साव, जितेंद्र साहू, व जगदीश साहू द्वारा भी ट्री गार्ड दिया गया है पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दौरान खेल मैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, रोहित साहू (अधिवक्ता ),रामेश्वर नेताम (रोजगार सहायक )विकास जायसवाल,अजित श्याम,कमल निर्मलकर,रविश साहू,विमल निर्मलकर,गोपी कैवर्त, अरविन्द श्याम,रम्भा जायसवाल,मानशी श्याम,साधना श्याम,राजेश्वरी श्याम,रम्भा श्याम,काव्या श्याम,आकाशी जायसवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.