गरियाबंद के अमलीपदर के खरहीपथरा में 12 साल के पांचवीं का छात्र सुहान यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । इस घटना ने पूरे गाँव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
नामदेव साहु छत्तीसगढ़ संपादक
मिली जानकारी के अनुसार, सुहान यादव सप्ताह में एक-दो दिन ही स्कूल जाता था। परिजनों का कहना है कि सुहान पढ़ाई को लेकर थोड़ा जिद्दी स्वभाव का था और कई बार स्कूल जाने से कतराता था। पिता भुवनेश्वर यादव के अनुसार, घर के लोग जब उसे स्कूल जाने के लिए समझाते थे, तब वह मानसिक तनाव में आ जाता था।
घटना वाले दिन, सुहान के माता-पिता रोज की तरह सुबह गाय चराने जंगल की ओर चले गए। शाम तक जब वे लौटे, तो सुहान घर पर नहीं मिला। उसकी स्कूल यूनिफॉर्म भी पिछले शाम से गायब थी। परिजनों ने चिंता में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजन और गांववाले पूरी तरह दहशत में आ गए।
देखें वीडियो 👆👆👆
घटना की सूचना तुरंत अमलीपदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिवार के बयान और घटनास्थल के आधार पर प्राथमिक स्तर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही है।
