Type Here to Get Search Results !

CG BARKING बसना धान खरीदी में अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शामिल?

प्रशासन सख्त: कोचियों और अवैध भंडारण पर लगातार छापे, किसानों से अपील – लालच में न आएं

नामदेव साहू 

जिले में धान खरीदी का कार्य शुरू होते ही, कुछ असामाजिक तत्वों (कोचियों) ने अवैध धान परिवहन और भंडारण का गंदा खेल शुरू कर दिया है। मगर, अब प्रशासन ने कमर कस ली है और ऐसे हर अवैध प्रयास को कुचलने के लिए लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

🔴 दो दिन पुरानी कार्रवाई का बड़ा उदाहरण 🔴

हाल ही में, बसना अनुविभागीय अधिकारी (SDM) हरिशंकर पैकरा के नेतृत्व में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

 * कहां हुई कार्रवाई? बसना तहसील के सलखण्ड और टांगपसा उपार्जन केंद्रों में।

 * क्या पाया गया? कोचियों द्वारा अवैध रूप से भंडारित और तस्करी के लिए लाया गया धान।

 * कितनी मात्रा जब्त हुई? संयुक्त निरीक्षण में कुल 545 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।

   * ग्राम सलखण्ड में 400 कट्टा धान जब्त।

   * टांगपसा उपार्जन केंद्र में 145 कट्टा धान जब्त, जिसमें रबी फसल के धान की मिलावट भी पाई गई।

 * अगला कदम: जब्त किए गए धान की प्राथमिक जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक (कानूनी) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिले में धान खरीदी शुरु होते ही अवैध धान परिवहन और भंडारण का खेल शुरु हो गया है। अधिकारियों के द्वारा दुकानों, गोदाम में छापेमार कार्रवाई की जा रही है। कोचिए अब किसानों को कमीशन देकर सीधे खरीदी केन्द्रों मंे ही धान पहुंचा रहे है।

शुक्रवार को बसना एसडीएम हरिशंकर पैकरा के द्वारा बसना तहसील अंतर्गत ग्राम सलखण्ड और टांगपसा उपार्जन केंद्र में अवैध धान तस्करी पर कार्रवाई की। जिसमें टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कुल 545 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ग्राम सलखण्ड में टीम ने दबिश देकर कुल 400 कट्टा धान को अपने कब्जे में लिया। वहीं उपार्जन केन्द्र टांगपसा में 145 कट्टा धान जब्त किया। जिसमें रबी फसल के धान का मिलावट पाया गया। जब्त किए गए धान की प्राथमिक जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस कार्रवाई तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू व अन्य शामिल थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.