Type Here to Get Search Results !

Barking चीतल मास की तस्करी मामले में दो गिरफ्तार और एक फरार और एक की तलाश जारी

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई चीतल मास की तस्करी मामले में दो गिरफ्तार और एक फरार और एक की तलाश जारी   

 संवाददाता प्रज्ञानंद दबंग साहू की खास रिपोर्ट 

बलौदा बाजार =अर्जुनी वन परिक्षेत्र में सबसे ज्यादा जंगली वन पशु को शिकार बनाया जा रहा है रविवार को वन परिक्षेत्र की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है जिसमें 23 किलो चीतल हिरण का शिकार कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया है उसका तलाश अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार से वन परिसर पूनमचंद्र फेकर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की कश क्रमांग 341 अर्जुनी सरायपाली मार्ग झाला डोगरी के पास कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शिकार लेकर जा रहे हैं सूचना मिलते ही गाजर परिसर डिप्टी रेंजर भारत लाल साहू और फर्स्ट टीम तत्काल घेराबंद किया और दो आरोपी को गिरफ्तार किया।

Morning News छत्तीसगढ़ बड़ी खबरें देखे वीडियो 👆👆

जिसने पास 23 किलो चीतल हिरण का मास बरामद किया (1)भूषण प्रसाद पिता रंजीत प्रसाद जाति कोडाकु सकिन बिलारी (2)कोमल साईं पिता कार्तिक जाति कोडाकु सकिन बिलारी पुछचात में सामने आया है आरोपी मास्टरमैन का नाम पूछताछ में दोनों आरोपी ने स्वीकार किया है कि 23 किलो चीतल का मांस ला रहे थे वह अर्जुनी निवासी अनिल बरीहा पिता चमार बरिहा है जिसकी वन विभाग टीम ने पकड़ने की कोशिश की पर अभी फरार चल रहा है उसके गिरफ्तार के लिए वन विभाग का टीम लगातार जारी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.