Type Here to Get Search Results !

Barking लुट पाट करने वाले का खुलासा 1 विधि से संघर्षरत बालक सहित 4 आरोपी गिरफ्त।

⚜️आरोपियों के कब्जे से लुट का नगदी रकम 1200 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मो. सा. कीमती 80000 रूपये कुल कीमती 86,200 रूपये जप्त।
नामदेव साहू छत्तीसगढ़ संवाददाता 

30/08/2025 को प्रार्थी बनवारी लाल नंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने भाई डिग्रीलाल नंद के घर बसना आया था, शाम करीबन 06.30 बजे हाई स्कुल बसना के तरफ से टहलकर अपने भाई के घर वापस आ रहा था तभी नायकपारा बसना में लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास एक पल्सर क्रमांक सीजी 06 एचए 1590 में चार लडके राजा सोनवानी, हरीश ओगरे, सुरज यादव व राहुल खुटे सभी गाली गलौच करने लगे व उसे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा राजा सोनवानी प्रार्थी का कालर पकड लिया और चारो बोलने लगे कि अपने पास क्या क्या रखा है निकाल नही तो मार देंगे बोले। और सुरज यादव शर्ट के सामने जेब में रखे मोबाईल  को लुट लिया व तथा राजा सोनवानी पेट के जेब में रखे 3000 रू को निकाल लिया। प्रार्थी द्वारा मना करने पर वे लोग मारने की धमकी देते हुये भाग गये कि  प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियो की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिन्होने जुर्म घटित करना स्वीकार किया ,आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मो0स0, एक नग मोबाईल एवं नगदी 1200 रूपये को जप्त किया गया है प्रकरण में 03 आरोपियो एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर  आरोपियो के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

महासमुंदः ब्लॉक बसना के अंतरगत आने वाली गाँव बनडबरी बंध दुर्गा माता के चमत्कार ! खंडित मूर्ति को बदलने पहुंची रहस्यमयी महिला 

गिरफ्तार आरोपी का नाम =
 
01.ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 21 साल साकिन वार्ड क्रमांक 06 बसना 

02.सुरज यादव पिता विजय यादव उम्र 21 साल सा. वार्ड नम्बर 02 बसना महासमुन्द।

03.हरीश उर्फ सोनु ओगरे पिता स्व० अशोक ओगरे उम्र 18 साल सा. वार्ड 02 बसना, महासमुन्द

04.एक विधि से संघर्षरत बालक

जप्त संपत्ती –
 
01.घटना में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 पल्सर क्रमांक सीजी 06 एचए 1590 कीमती करीबन 80,000 रूपये
02.लूटे गये रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 5,000 रूपये
03.लूट की रकम में से नगदी रकम 1200 रूपये 
कुल जुमला कीमती 86,200 रूपये को जप्त किया गया है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.