Type Here to Get Search Results !

झरगांव विद्यालय में हारौल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव....|@ND24TV|News..छत्तीसगढ़ |

 संवाददाता हेमचंद नागेश गरियाबंद ND24TV.IN

गरियाबंद मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव में बच्चों के स्वागत में शाला प्रवेश उत्सव” बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बेलमती पाथर के हाथों नये विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर व पाठ्यक्रम पुस्तक गणवेश भेंट कर अभिनंदन किया गया सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कहा की प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नींव होती है और इस उत्सव का उद्देश्य बच्चों में स्कूल के प्रति आत्मीयता और उत्साह पैदा करता है। 


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अभय कश्यप के द्वारा बच्चों और अभिभावकों का स्वागत किया गया। 

प्राचार्य अभय कश्यप ने कहा कहा कि शाला प्रवेशोत्सव से बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है। राज्य सरकार प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पुस्तकें और गणवेश उपलब्ध कराती है ताकि स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चे अध्ययन में जुट जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समुचित वातावरण प्रदान करता है। आज शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन बच्चों सहित उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं और सभी शिक्षकों से आशा करता हूं कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज में एक नई पहचान दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में यह परंपरा रही है कि हर खुशियों को त्यौहार के रूप में मनाते हैं। इसी तरह शाला प्रवेश भी एक उत्सव की तरह मनाया जाए। ताकि स्कूल का पहला दिन बच्चों को जीवन भर याद रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से बच्चों में विद्यालय के प्रति प्रेम, अपनत्व और उत्सुकता का संचार हुआ। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए शाला परिवार को धन्यवाद दिया।

देखे वीडियो 👆👆👆

इस अवसर पर शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री नोकेचंद दास ग्राम पंचायत सरपंच बेलमती परासर पाथर, उप सरपंच नीरो बाई महेंद्र नागेश, संकुल समन्वयक टेकराम साहू, शिक्षक हेमंत साहू, धनेश्वरी पटेल, कुमुदनी साहू, सुमित उसेंडी, छत्रकेशरी पाथर, चिंता राम नागेश, टेकराम नागेश, प्रेमा पाथर,राजकुमार यादव भुवेंद सोरी विनोद कश्यप एवं पालक उपस्थित रहे।

किसानों के खाद की कमी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जगह जगह धरना प्रदर्शन..देखे वीडियो 👆👆👆


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.