Type Here to Get Search Results !

सारंगढ़ कलेक्टर दफ़्तर में मिशल नकल के लिए घुश लेते वीडियो हुआ वायरल..।

 कलेक्टर के नाक के निचे चल रहा,पैसों का खेल,..

 संवाददाता प्रज्ञानंद दबंग साहू  ND24TV.IN

सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले को आज कौन नहीं जानता है, चाहे ओ कोई में मामला हो आये दिन कुछ न कुछ मामलो में सारंगढ़ हमेशा से सुर्खियों में आता रहा है, ऐसा ही एक बड़ा मामला सारंगढ़ कलेक्टर दफ़्तर से निकलकर आ रहा है, जहाँ कलेक्टर ऑफिस के मुख्य प्रतिलिपि नकल शाखा प्रभारी वीमलेश खूंटे द्वारा लोगों के मिशल नकल निकालने के एवज में मोटी कमाई की जा रही है, प्रत्येक मिशल में विमलेश खूंटे के द्वारा 300 रुपए का घुस लिया जा रहा, और उनको तत्काल मिशल बना कर दें रहें, वैसे तो सारंगढ़ के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे को काफ़ी कड़क माने जा रहें है कोई भी कार्य हो उसे स्वयं वहां उपस्थित होकर करा रहें है।

सारंगढ़ कलेक्टर दफ़्तर में मिशल नकल के नाम पर घुश लेते वीडियो हुआ वायरल कलेक्टर के नाक के निचे चल रहा...देखे वीडियो 👆👆👆

 लेकिन उन्ही के कर्मचारियों के द्वारा उनके नाक के निचे से अवैध वसूली का काम किया जा रहा क्या यह सही है लोगों की जरुरत  का दस्तावेज लेकर उनको मुहय्या कराने की जगह अवैध उगाही किया जा रहा है आखिर सरकार काम के बदले वेतनमान दें रहे है लेकीन किस चीज के लिए रिश्वत ले रहें है. प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ ले रहें है और निवेदन करने से तीन सौ लिया गया और लोग थे उनसे भी 300 सौ रुपए लिया गया और इसका ना कोई बिल, रशीद दें रहे है और ना ही कोई सरकार से उनको परमिशन है फिर भी दादागिरी पूर्वक वसूली कर रहें है ये कर्मचारियों को सरकार काम के बदले वेतनमान दें रहें है फिर भी वसूली कर कलेक्टर के नाम को बदनाम कर रहे है| अच्छा खासा वेतन भी दिया जा रहा है, उसके बाद भी इस कर्मचारी वीमलेश को घुस चाहिए, महान यह सिस्टम, अब देखने वाली बात यह होगी की खबर प्रकाशन के बाद अधिकारी कार्यवाही करते है या खाना पूर्ति करते है, प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री घुस लेने वाले की कार्यवाही की बात करते है लेकिन कार्यवाही करते है या अभयदान दें दिया जाता है देखने वाली बात है।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.