रायपुर.राजधानी में पुलिस का ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एक बार फिर म्यूल बैंक खाता के संचालक 8 आरोपियों को ओडिशा, धमतरी, रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. कुछ गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराध अनुसंधान एवं म्यूल बैंक खाता की जांच कर फ्राड में शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देश दिया है. इसका पालन करते हुए रायपुर पुलिस ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रही. थाना सिविल लाइन रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध 36 लाख रुपए की साइबर क्राइम, थाना आजाद चौक में इंडियन ओवरसीज बैंक के 22 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर रेंज साइबर थाना रायपुर में विवेचना किया जा रहा है
