Type Here to Get Search Results !

DJ पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद,बारातियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,पुलिस ने दर्ज किया मामला..... |@ND24TV|News..छत्तीसगढ़

अंबिकापुर.जिले के लखनपुर में बीती रात बारात के डीजे को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान लाठी-डंडे के इस्तेमाल होने की भी खबर है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में काफी संख्या में बदमाश हाथ में लाठी लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.

|@ND24TV|🔴 देखे वीडियो 👆👆

जानकारी के अनुसार, घटना करीब रात 1 बजे की है. शिव नारायण यादव के घर में शादी का कार्यक्रम था. बारात ग्राम पुटपुटरा से लखनपुर लौटी थी. इसी दौरान डीजे में मनपसंद गाने को लेकर दो गुटो में विवाद शुरू हुआ. झगड़ा बढ़ता देख पास में रहने वाला एक व्यक्ति, जो बारात स्थल के पास का पड़ोसी था, वह बीच-बचाव करने पहुंचा. लेकिन मामले को शांत कराने आए इस शख्स को ही बारातियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  कर लिया है. डीजे और वहान को जप्त किया गया है. फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.