छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर राज्य के अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 4 जून बुधवार को आयोजित की जा रही है। यह काउंसिलिंग रायपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर शिक्षक संवर्ग के अनुसार निर्धारित समय पर होगी।
प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज मैदान, पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग पं. जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज जेल रोड और हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के व्याख्याताओं के लिए काउंसिलिंग पं. गिरजा शंकर मिश्र शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर विद्यालय, रायपुरा (ऑडिटोरियम), रायपुर में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
