1. नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की जान बचाने के लिए गर्भपात जरूरी, हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को दी ऑपरेशन की अनुमति= (ND24TV|News)
14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के मामले में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है। डॉक्टरों ने हाई कोर्ट को अवगत कराते हुए कहा था कि समय रहते ऑपरेशन नहीं किया गया, तो छात्रा की जान को खतरा हो सकता है। बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने दुष्कर्म की शिकार आठवीं कक्षा की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के मामले में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने यह फैसला पीड़िता के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया, जिसे गर्भ ठहरने के बाद से गंभीर शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
2. सरकारी क्वार्टर के अंदर मिली पति-पत्नी और दो बच्चों की लाशें,छत्तीसगढ़ के बागबाहरा की घटना=
(ND24TV|News)
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक सरकारी आवास में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महासमुंद (ND24TV|News। महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय क्वार्टर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने शव मिले हैं। इनके सामूहिक खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फारेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अब तक घटना का कारण अज्ञात है। मृतकों की पहचान थाना पटेवा के ग्राम चिरको निवासी पति बसंत पटेल (41), पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (12) और बेटा कियांश पटेल (4) के रूप में हुई है।
3. ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद छत्तीसगढ़ के नौ जिले घोषित होंगे ‘सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट’=
(ND24TV|News)
छत्तीसगढ़ सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सिविल डिफेंस को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू किया है। राज्य के नौ शहरों को 'सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट' घोषित करने की तैयारी है, जिनमें रायपुर, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में लगभग 2,700 वालेंटियर तैयार किए जाएंगे, जिन्हें आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ देश में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सिविल डिफेंस को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू किया है। प्रदेश के राज्य के नौ शहरों को ‘सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट’ घोषित करने की तैयारी है।इन जिलों में रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी और दंतेवाड़ा शामिल हैं। दुर्ग-भिलाई में प्रारंभिक क्रियान्वयन के बाद अब अन्य जिलों में लगभग 2,700 वालेंटियर तैयार किए जाएंगे।
4. युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर बनाया ठग, दोनों ने मिलकर कुल 3 करोड़ रुपये की ठगी की=
(ND24TV|News)
रायपुर साइबर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी में शामिल राहुल यादव और काजल यादव को गिरफ्तार किया। फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को ठगी में शामिल किया गया। आरोपियों ने 3 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए और 15% कमीशन लिया। गिरफ्तार आरोपियों राहुल यादव (27) निवासी जौनपुर, उत्तरप्रदेश और काजल यादव (28) निवासी भाटापारा, बलौदा बाजार के रूप में हुई है। युवक ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे ठग बना दिया। दोनों मिलकर काम करने लगे।



