Type Here to Get Search Results !

जनपद पंचायत कसडोल के क्षेत्र क्रमांक 11 से हंसा दबंग साहू ने ठोकी दावेदारी

जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र क्रमांक 11 कौवाताल को सामान्य महिला आरक्षित किया गया है। इस सीट के सामान्य महिला होने से क्षेत्र में चुनावी माहोल को ले कर लोगो में भारी उत्साह देखा जा सकता है। इस वनांचल अर्जुनी क्षेत्र के जाने माने पत्रकार प्रज्ञानंद दबंग साहू की धर्मपत्नी वा जवाहर लाल साहू के बहु हंसा साहू ने अपनी दावेदारी इस क्षेत्र से पेश किया है। हंसा साहू की दावेदारी पेश करने की खबर सुन कर क्षेत्र की जानता में एक आशा की किरण जागृत हुई है। बता दें की जनपद पंचायत कसडोल के क्षेत्र क्र. 11 में वनांचल के ग्रामों की भरमार है। अर्जुनी, सराईपाली, सिरमॉल, महकोनी, दलदली, गिडोला, महराजी एवं खोसला इन सभी ग्रामों की जनता से हंसा साहू को बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है जिससे अपनी जीत को ले कर हंसा साहू आश्वस्त लग रही हैं। इस बार के जनपद चुनावों में महिलाओं को मुख्य रूप से स्थान दिया गया है और फ़िलहाल क्षेत्र को हंसा साहू जैसी कर्मठ, मृदुभाषी एवं क़ानून की जानकार महिला की ज़रूरत भी है। हंसा साहू ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा है कि वह इस क्षेत्र की बेटी और बहू हैं और इस छेत्र की आकांक्षाओं और जनता की अपेक्षाओं को स्वयं समझती एवं महसूस करती है। जनता का प्यार अगर इसी प्रकार मिलता रहा तो वे जनपद चुनाव जीत कर अपने क्षेत्र का विकास करने में तन-मन लगा देंगी एवं जनता की आकांक्षाओं में खरी उतरने का जी तोड़ प्रयास करेंगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.