प्रार्थी रवि विश्वास पिता किरण विश्वास उम्र 56 वर्ष निवासी शंकर नगर मुल्ला थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07.11.2024 को रात्रि में लगभग 1:00 बजे से 5:00 के मध्य अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा में लगे जली को काटकर व कुंडी तोड़कर घर अंदर घुसकर घर में रखे एक सफेद रंग का लेडिस बैग जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पोस्ट ऑफिस का खाता पासबुक और पीएनबी भानुप्रतापपुर में फिक्स डिपाजिट का बॉन्ड पेपर एवं दूसरे बैग में रखे नगदी 60000 रुपये तथा एक पुरानी इस्तेमाली लैपटॉप INFINIX कंपनी कीमती ₹20000 कुल जुमला ₹80000 रुपए एवम सोने का कंगन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331 (4) , 305(a)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलिसेला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री संदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रशांत सिंह पैकरा के दिशा निर्देश पर रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा टीम तैयार कर अज्ञात चोर की पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश दौरान संदेह के आधार पर प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले व्यक्ति दीपक यादव को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार किया जाकर चोरी गए माल मशुरूका नगदी 30,000 रुपये व 01 लेपटॉप को और सोने के कंगन को आरोपी;-दीपक यादव के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपी दीपक यादव को दिनांक 08/11/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
add=
नीचे दिए लिंक पर जाकर चैनल को सब्सक्राइब करें।👇👇👇