Type Here to Get Search Results !

दंतैल ने बस्ती में घुसकर तोड़े मकान-दुकान, दहशतजदा ग्रामीणों को दौड़ाया, लोगों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

छत्तीसगढ़ कोरबा में हाथियों का कहर जारी है. कोरबा जिले के पसान ग्राम पंचायत में दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया. बस्ती में घुसकर मकान-दुकान,कार-बाइक को तोड़ने के साथ ग्रामीणों को भी दौड़ाया.जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पसान बस्ती में दंतैल ने तीन घंटे तक बस्ती में विचरण किया. दंतैल की चिंघाड़ से दहशतजदा ग्रामीण डर कर अपने घरों की छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

भंवरपुर बनडबरी में रहस्यमयी महिला! बनदुर्गा माता मंदिर के पास जुटी लोगों की भीड़..

लेकिन ऐसे मौके पर भी कई लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने से बाज नहीं आए. गमीमत रही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.सान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि पसान बस्ती विचरण कर रहे दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे मौके पर सतर्कता बरतने की सलाह दी, अन्यथा खतरा हो सकता है.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.