Type Here to Get Search Results !

प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव


संवाददाता हेमचंद नागेश गरियाबंद www.nd24tv.in

गरियाबंद/मैनपुर: शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर किया गया. उन्हें गणवेश और पुस्तकों का वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम में सरपंच बेलमती परासर पाथर, उप सरपंच नीरो बाई, महेंद्र नागेश, वार्ड पंच तुसली चक्रधारी, लक्ष्मण नायक, गोवर्धन यादव और संकुल समन्वयक टेकराम साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

शाला के शिक्षक गोकुल राम बघेल ने स्वागत उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों के बेहतर परिणामों और शाला के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रकाश डाला. सरपंच बेलमती परासर पाथर ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें विद्यालय जीवन की नई शुरुआत के लिए प्रोत्साहित किया.

देखे वीडियो 👆👆

इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक देवनारायण सिंह ध्रुवा, शिक्षक गोकुल राम बघेल, गोविंद यादव, शिक्षिका चंद्रकांती नागेश, रसोइया तुलाराम नागेश, सफाई कर्मी मनोज यादव और अभिभावक भी उपस्थित रहे.


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.