जांजगीर सायबर और थाना जांजगीर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये फिरौती की मांग करने वाले एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक को अगवा कर उसके मोबाइल से ही फिरौती की मांग की जा रही थी।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.06.2025 को शाम 7:00 बजे बुधराम साहू निवासी ग्राम बसंतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा किशन साहू रोड तरफ घूमने निकला था कि रात्रि 8:00 बजे उसके बेटे के मोबाइल से प्रार्थी के मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बोला कि तुम्हारा बेटा एक लड़की से गलत काम करते पकड़ाया है, वीडियो बना है जिसे छुड़ाना है तो 17 लाख रुपये लेकर पहरिया के आगे कोरबा रोड में आओ नहीं तो तुम्हारे बेटे को मार देंगे।
🔴 Chhattisgarh खबरें फटाफट-| @ND24TV | News..छत्तीसगढ़ |..NAMDEV 🔴
पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर घटना स्थल रवाना की गई। आरोपियों को पहरिया के आगे खेतों के बीच स्थित बोर के मकान के अंदर से एक आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से अपहृत युवक को बरामद किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी और आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल और दो स्कूटी बरामद की गई है।
