छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खनिज माफियाओं की बेखौफ गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गिधौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खपरीडीह में कुम्हारी निवासी परमेश्वर साहू नामक एक युवक को गांव के ही कुछ दबंग गुंडों ने मुख्य गुड़ी चौक पर रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा।
🔴बीच चौराहे पर रस्सी से बांधकर युवक को बेरहमी से पिटा🔴 देखें वीडियो 👆👆🎥🎥🔴
इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिधौरी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना बलौदाबाजार जिले में खनिज माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
दबंग साहू मीडिया प्रभारी की खास रिपोर्ट।
