संवाददाता प्रज्ञानंद दबंग साहू NND24TV.IN
बिलाईगढ़ में भाजपा के एक नेता द्वारा स्थानीय विधायक कविता प्राण लहरे के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र, अशोभनीय और घृणित टिप्पणी करने के विरोध में युवा कांग्रेस और NSUI ने पुलिस थाने में FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
युवा कांग्रेस और NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा जनआंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर सुनील यादव (पार्षद), शंभू डडसेना (उपसरपंच पुरगांव), संजय साहू (ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलाईगढ़), राम पंकज (युवा नेता), मिथलेश लहरे (युवा नेता), चंद्रकुमार मानिकपुरी (विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस), लोकनाथ पटेल, अरविंद मनहर (पूर्व सरपंच बगलोटा), सतीश बर्मन, राज कुमार कमल, ताकेश सोनी, दिलेश्वर तेंदुलकर, राजकुमार कमल, राहुल मीरी सहित युवा कांग्रेस और NSUI के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
