WWW.ND24TV.IN NAMDEV
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी का झूठा वादा कर के नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. पूरा मामला लुन्ड्रा थाना का है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग एक साल पहले नाबालिग लड़की और ससौली गांव निवासी युवक की मुलाकात हुई. दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया.|
🔴वन विभाग का अवैध बस्ती पर चला बुलडोजर,29 लोगों ने भूमि पर किया था कब्जा.|@ND24TV|News..छत्तीसगढ़ |🔴 देखे वीडियो 👆👆
आरोपी अरुण कुमार ने नाबालिग को साथ में शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. साल 2024 के जुलाई में घटना को अंजाम दिया गया.थाना लुंड्रा में प्रार्थिया ने 3 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी ने आरोपी को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूल किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 65(1) बी. एन. एस. और पोकसो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.|
CG महिलाओं को बड़ी राहत,जल्द खुलेगा महतारी वंदन योजना का पंजीयन पोर्टल.|@ND24TV|छत्तीसगढ़ | देखे वीडियो 👆👆
