Type Here to Get Search Results !

🔴बुजुर्ग को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट,लोगों में दहशत… @ND24TV|News..छत्तीसगढ़ | 🔴

WWW.ND24TV.IN (NAMDEV SAHU)

कवर्धा जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिंघनपुरी गांव के बामी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग झड़ी साहू को देर रात जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, 

 देखे वीडियो 👆👆


तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.यह घटना तीन दिनों में तीसरी हत्या है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग बेहद डरे हुए हैं और लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. हत्यारे की तलाश की जा रही है...||

CG महिलाओं को बड़ी राहत,जल्द खुलेगा महतारी वंदन योजना का पंजीयन पोर्टल.|@ND24TV|छत्तीसगढ़ | देखे वीडियो 👆👆
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.