कवर्धा: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला पुराना कचहरी पारा स्थित बजरंगबली मंदिर का है, जहां दिनदहाड़े एक युवती ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि आमतौर पर ऐसी घटनाओं में अधिकतर पुरुष शामिल होते थे, लेकिन इस बार एक युवती ने मंदिर को निशाना बनाया। यह घटना आज दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच हुई, जब मंदिर में कोई नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवती किस तरह बड़ी ही चतुराई से दानपेटी से पैसे निकालती है और वहां से चुपचाप फरार हो जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की तलाश जारी है।
.jpeg)