ग्राम पंचायत बुंदेलाभाटा से सरपंच पद हेतु सरिता सिदार ने किया नामांकन दाखिल, ग्रामीणों का मिलास भरपूर समर्थन।
ग्राम पंचायत बुंदेलाभाटा से सरपंच पद हेतु श्रीमति सरिता सिदार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया सरिता सिदार ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि ग्रामीण ने जिस आशा विश्वास तथा भरोसा के साथ उनको ग्राम पंचायत बुंदेलाभाटा से सरपंच पद के लिए ग्रामीणों द्वारा भरपूर समर्थन दिया है और सरपंच पद प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म जमा किया गया है। पुरी निष्ठा के साथ अपने ग्राम पंचायत बुंदेलाभाटा का विकास करेगी उन्होंने ग्राम पंचायत की जनता जनार्दन से समर्थन मांगते हुए कहा कि विकास जनकल्याण और पारदर्शिता को ही प्राथमिकता देगी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के महिलाओं व पुरुषों समर्थक मौजुद रहे। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है ।
देखे विडियो ==👇👇👇👇