Type Here to Get Search Results !

धान खरीदी के दूसरे दिन ही मैन्युअल काटे बाट से की जा रही खरीदी...

शासन के नियमों का खुला उल्लंघन...

 प्रज्ञान दबंग साहू ND24TV

जिला बलौदाबाजार भाटापारा सहित पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे धान खरीदी 14 नवम्बर से शुरू हो गयी है राज्य के सभी जिले मे सहकारी समितियों द्वारा धान खरीदी जा रही है धान खरीदी के लिए शासन द्वारा बकायदा अधिनियम मे प्रावधान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए राज्य स्तर पर बैठके आयोजित की गयी है नियम अधिनियम के लिए जिला कलेक्टरो को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसान को उपार्जन केन्द्रो मे किसी भी प्रकार के समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान दिए जाये। जिसके परिपालन मे कलेक्टर दीपक सोनी ने समिति प्रबंधकों को धान उपार्जन केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक तैयारियों रखने के निर्देश दिए है। इन निर्देशों में उपार्जन केन्द्रों के लिए स्थल एवं साफ-सफाई, फेसिंग, बिजली की व्यवस्था, कम्यूटर सेंट्स चालू हालत में हो, प्रिंटर की व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था, इंटरनेट, आदतामापी यंत्रों की व्यवस्था, तौल के लिए कांटा बांट की व्यवस्था, बारदानों की व्यवस्था, पुराने बारवाने की व्यवस्था, पीडीएस बार वाने की उपलब्धता, रंग एवं सुतली की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त डाटा इंन्ट्री आपरेटर, उर्पाजन केन्द्रों में पर्याप्त कर्मचारियों एवं हमालों की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रों में बफर लिमिट की मात्रा, उपलब्ध चबुतरा, तारपोलिन की व्यवस्था, डनेज, किसान पंजीयन की स्थिति, प्राथमिक उपचार पेटी, समर्थन मूल्य के प्रदर्शन, और अच्छी किस्म का सैम्पल धान प्रदर्शित करना, निगरानी समिति, धान सुरक्षा एवं भण्डारण व्यय के लिए प्राप्त अग्रिम राशि आदि शामिल है।

 मामला=

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी विकासखंड के प्राथमिक क़ृषि शाख समिति मर्यादित छेरकापुर जहाँ धान खरीदी के दूसरे दिन ही चार इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन मे तीन मशीन ख़राब हो गए है जबकि धान खरीदी के दिशा निर्देश मे स्पष्ट है कि इस बार के धान खरीदी इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन से किया किन्तु इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन दूसरे दिन ही कमर तोड़ दी अब ऐसे सवाल उठना लाजमी है कि सहकारी सोसायटी मे इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन कौन से फर्म से खरीदी की गयी है और उसका लागत राशि क्या है और उस राशि से इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन की ठीक रहने की वैधता कितनी साल है क्या ऐसे मे प्रत्येक वर्ष इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन खरीदी जाएगी क्या शासन द्वारा बनाये गए नियमों इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन से तौल का निर्णय पर प्रश्न चिन्ह ऐसे ही विफल हो जायेगा। इन तमाम सवालों के जवाब सम्बंधित अधिकारी से स्पष्ट हो पायेगी विभाग जाकर पक्ष जानना चाहा पर अधिकारी कार्यलय मे मुलाक़ात नहीं हो पायी।

समिति प्रबंधक की आयी लापरवाही सामने=

शासन के धान खरीदी नियम मे स्पष्ट उल्लेख है कि खरीफ वर्ष 2024-25 की धान खरीदी इलेक्ट्रॉनिक बॉट मशीन से जाएगी इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट इस वर्ष सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए इलेक्ट्रानिक काटा-बाट का ही उपयोग करें। विशेष परिस्थितियों में मैन्युअल काटे बाट करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेकर करें।जबकि छेरकापुर सहकारी समिति में कार्यरत हेमालो से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया समिति के पदाधिकारी द्वारा ऐसे ही बोला गया है अनुमति के बारे मे हमें कुछ जानकारी नहीं है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.