Type Here to Get Search Results !

बहु ने दुध मे चूहे मारने की दवा मिलाकर,अपने ससुर को पिलाई,ससुर की हुई मौत

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...  

कसडोल- जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में शीघ्र विवेचना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज अति पु अधि श्रीमती निमिषा पांडे और SDOP श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने ससुर को पिलाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ग्राम सोनाडुला निवासी श्री मति मीना साहू पति गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष सा सोनाडुला,थाना बिलाईगढ़ अपने ससुर प्रेमलाल साहू उम्र 70 वर्ष से इस बात को लेकर रंजिश रखती थी कि उसका पति गौरीशंकर साहू जो कि दिल्ली मे रहता था और उसका ससुर प्रेमलाल अपने पुत्र को वापस गाँव सोनाडुला नही बुला रहे हो साथ ही साथ अपने शादीशुदा बेटी को अपने घर मे रखे हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती थी l इसी बात का रंज़िश रखते हुए गुस्से में आकर जान से मारने कि नियत से दिनाँक 02.11.2024 को करीबन 16:15 बजे मृतक प्रेम लाल साहू को उसकी बहु मीना साहू ने दुध मे चूहा मारने कि दवा मिला कर पीने के लिये दी।चूहा मारने कि दवा मिली दुध पीने से मृतक प्रेम लाल साहू का तबियत खराब हो गया । जिसे अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज दौरान अंबेडकर अस्पताल रायपुर में दिनांक 12/11/2024 को प्रेमलाल साहू का मृत्यु हो गया। 

 मृत्यु पूर्व दिये गये मरणासन्न कथन मे मृतक प्रेमलाल साहू ने और मृतक के परिजनों ने अपने अपने कथन में बहु मीना साहू द्वारा दुध मे जहर मिलाकर देना बताये l संपूर्ण जांच पश्चात थाना बिलाईगढ़ में आरोपिया मीना कुमारी साहू पति श्री गौरी शंकर साहू उम्र 40 वर्ष साकिन सोनाडुला के खिलाफ थाना बिलाईगढ़ में दिनांक 20/12/2024 को अपराध क्रमांक 343 / 24 धारा 103 (1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने ससुर प्रेमलाल को दूध में जहर मिलाकर देना स्वीकार किया कि विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपिया को आज दिनांक 21/12/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.