छ.ग. राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2023-24 में 5वें रैक लाकर उप जिलाधीश के पद पर चयन होने के बाद नंदिनी साहू प्रथम बार गृह ग्राम बडे साजापाली आगमन दिनांक14.12.2024 शनिवार को हो रहा है।
सरपंच ग्राम बड़े साजापाली एवं प्राचार्य यूएस पटेल ने बताया की नंदनी साहू का स्वागत हर्ष उल्लास के साथ करने की तैयारी की जा चुकी है।
गांव के नवयुवकों,रामायण मण्डली, एवं समस्त ग्रामवासियों में उत्साह के माहौल है,सर्व प्रथम 10 बजे आगमन के साथ जुलुस के रूप में गांव के भ्रमण होगा, जगह जगह पर स्वागत मंच बनाया गया है,पश्चात 1बजे सामूहिक रुप शासा उच्चतर माध्या शाला प्रोगाम में अभिनंदन समारोह क आयोजन किया गया है।
यह उपलब्धि के नंदनी साहू के साथ- साथ- पूरे बडे साजापाली अंचल, एवं जिले के लिए,महिलाकों के लिए प्रेरणास्प्रद है।
इस सम्मान समारोह में आसपास के जनप्रतिनिधि,शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा सभी प्रकार के मिडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा दायक हो