सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी से इस वक्त की एक दुखद और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुएँ में गिरने से मौत हो गई है, जिससे पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम श्याम बाई साहू,पति गोवर्धन साहू, निवासी ग्राम पवनी बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे श्याम बाई साहू घर से बाहर निकली थीं, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटीं।
परिजनों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 26 दिसंबर 2025 को थाना बिलाईगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इसके बाद पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी।
इसी बीच आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे, गांव के एक कुएँ से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बिलाईगढ़ की पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलाईगढ़ अस्पताल भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण।
इस दर्दनाक घटना से पूरे ग्राम पवनी में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

