Type Here to Get Search Results !

बडी खबर Sex Racket:CG में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पेंड्रावन थाना सरसीवा,जांजगीर-चांपा,रायगढ़ रायपुर दलाल समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार,ग्राहक की थी तलाश..|||@ND24TV|News..छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से देह व्यापार के गोरखधंधे का सनयह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के नेतृत्व में की गई।सनीखेज मामला सामने आया है। काम दिलाने के बहाने गरीब और मजबूर लड़कियों को फंसाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने भाठागांव स्थित एक मकान में छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपिया महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो दलाली का काम करते हुए इस अवैध धंधे को चला रही थी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद किया है।
 ND24TV देखें वीडियो 👆👆👆

पुलिस को 31 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटालिया हाउस में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस पर तत्काल टीम गठित कर रेड डाली गई। पांईटर की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया,जिसमें आरोपिया रूषा खरे पति धनउ खरे (38 वर्ष),निवासी अंबेडकर नगर,पेंड्रावन थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

वहीं मौके से तीन अन्य महिलाएं भी मिलीं, जिनमें धनेश्वरी मरकाम (सरगुजा), बिंदिया सिधार (जांजगीर-चांपा) और सीताबाई बरेठ (रायगढ़) शामिल हैं। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि रूषा खरे ने उन्हें काम और अच्छी आमदनी का लालच देकर रायपुर बुलाया और बाद में देह व्यापार के लिए मजबूर किया।

रेड के दौरान पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 1500 रुपये नगद, नए व उपयोग किए गए कुल 14 कंडोम जब्त किए। इस पूरे मामले में अआरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान आरक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती, आरक्षक नरेश क्षत्रिय, भुनेश्वर ठाकुर, अनिल चंद्राकर, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहू व कमलेश मांडवी शामिल रहे।

 ND24TV देखें वीडियो 👆👆👆

*🙏🙏"नमस्कार! ऐसे ही और भी ख़बरों को देखने के लिए आज ही हमारे चैनल [ND24TV] न्यूज़ को SUBSCRIBED LIK https://youtu.be/tMA019UNaWg करें।धन्यवाद!"🙏🙏

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.