भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबुद करने के लिए चलाये गए आपरेशन सिंदुर पर भारतीय सेना व भारत सरकार को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ महिला सेवा संगठन के संस्थापक श्रीमती शारदा साहू ने कहा कि ये नया भारत है जो आतंक को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही कर सकता। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व करते हुए श्रीमती शारदा साहू ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार है जो आतंक पर जवाबी प्रहार करना जानता है। पाकिस्तान प्रायोजित किसी भी आतंकी घटना पर देश की सेना तगड़ा प्रहार करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार का खात्मा एक बड़ी सफलता है ।
भारत सरकार द्वारा आतंकियों पर कार्यवाही के लिये सेना को खुली छूट मिलने के बाद सेना के आपरेशन सिंदुर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व का पल है। पाकिस्तान को आतंकी घटना के लिए मुहतोड़ जवाब दिया है । पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दे दी थी कि इस आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान सह नही पायेगा। उन्होने कहा कि आज पूरा देश सरकार और सेना के साथ है।
