रतनपुर थाना रतनपुर पुलिस की शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा नशे के आरोपियों पर कार्यवाही करने टीम गठित किया गया है। दिनाँक 01/05/2025 को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम गोंदईया में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर रहे हैं। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, जहाँ ग्राम गोंदईया (भरकापारा) निवासी अनिल ऊर्फ मोनू साहू तथा सत्यप्रकाश ऊर्फ ननका साहू अपने पुराने घर के आँगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाते हुये मिले जिनके कब्जे से 304 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 60800 रूपये तथा भारी मात्रा में शराब बनाने का बर्तन को जप्त कर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी –1.अनिल ऊर्फ मोनू साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी भरकापारा गोंदईया थाना रतनपुर,2.सत्यप्रकाश ऊर्फ ननका साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भरकापारा गोंदईया थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान,उपनिरी.कमलेश बंजारे, प्र.आर. बलदेव सिंह,सत्यप्रकाश यादव,आर.आकाश डोंगरे,पंचराम रजक, कीर्ति पैकरा, म.आर. स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।
सक्ती जिले मे पिकअप चालक से अवैध वसूली करने वाले एक आरक्षक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्सटोर्सन सहित अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है। गिरफ्तार पुलिस आरक्षक रजनीश लहरे, बिलासपुर जिले की पुलिस लाइन में पदस्थ है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
बलौदा बाजार जिले का रहने वाला जीवन साहू ड्राइवर है। उसने बताया कि वह बलौदाबाजार से रायगढ़ पिकअप वाहन से सब्जी छोड़ने जा रहा था। वह पुटीडीह नाला के पास पहुंचा था कि एक कार चालक ने पुलिस सायरन बजाते हुए पिकअप वाहन को रुकवाया। उसके बाद कार के ड्राइवर ने आकर गाड़ी में बैठे उसके साहब को पेपर दिखाने को कहा, तब उसने पेपर लेकर कार में बैठे व्यक्ति को दिखाया। कार में बैठे युवक ने गाड़ी की एंट्री नही हुई है कहते हुए डरा धमका कर उससे 1 हजार रुपये ले लिया। इसके बाद वे लोग आगे निकल गए। कुछ देर बाद सपोस की तरफ से डभरा पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए आई, जिन्हें घटना की पूरी जानकारी देने पर कार का पीछा किया गया तो माण्ड नदी में कार खड़ी थी, जहां आरोपियों द्वारा अन्य पिकअप वाहन से भी वसूली की जा रही थी। जिसके बाद डभरा पुलिस ने बिलासपुर लाइन मे पदस्थ आरक्षक रजनीश लहरे और उसके साथ विक्की उर्फ छोटू दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी जप्त किया गया है।