ग्राम हसुवा मेन रोड में नाकाबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया
● आरोपियों से अलग-अलग मामलों में ₹19,696 कीमत मूल्य का 98.280 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त
● कार्रवाई में अवैध रूप से महुआ शराब ले जाने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त
थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.11.2024 को थाना गिधौरी से सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल, प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक सुजीत तंबोली, अमीर राय, राजू लकड़ा एवं महिला आरक्षक उर्मिला एक्का की पुलिस टीम द्वारा ग्राम हसुवा मेन रोड में नाकाबंदी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर उसे बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल के माध्यम से ले जाते हुए 02 आरोपियों नंद कुमार एवं करन को पकड़ा गया है। आरोपियों से अलग-अलग मामलों में ₹19,696 कीमत मूल्य का 98.280 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है। साथ ही अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र. 261,262/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों
1. नंद कुमार उम्र 27 साल निवासी बलौदा सबरिया डेरा गिधौरी थाना गिधौरी
2. करन उम्र 22 साल निवासी बलौदा सबरिया डेरा गिधौरी थाना गिधौरी