Type Here to Get Search Results !

CG=रायपुर दक्षिण में भाजपा के सुनील सोनी 13 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस हर राउंड में..

 एडिशनल रिपोर्ट

छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम से गिनती 8:30 बजे से शुरू हो गई।

प्रदेश की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था। इन सीटों के नतीजे भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है।

दोपहर तक साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा।

दोपहर तक साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा।

सात चरण के बाद

बीजेपी: 27911, कांग्रेस: 14083

कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)

छठवें चरण के बाद

बीजेपी: 23107, कांग्रेस: 11821

कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)

पांच चरण = बीजेपी 18578 कांग्रेस ने 10213  

चौथे चरण = भाजपा 14374 कांग्रेस को 8738 

वहीं पहले रुझानों में भाजपा के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। रायपुर दक्षिण के लिए हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरू हुई। सबसे पहले डाकमत पत्रों से गणना शुरू हुई। इसके लिए एक टेबल अलग से लगाया गया है।


LIVE👇👇👇👇 उपचुनाव की मतगणना शुरू,देखे लाइव 👇👇

https://www.nd24tv.in/2024/11/youtube-video-player.html?m=1


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.