Type Here to Get Search Results !

हाथियों से बचने भागा छात्र कुएं में गिरा,मौत

ग्राम घरजरा के ग्रामीणों संग हाथी देखने गया था छात्र

गुरुवार शाम ग्राम घरजरा से तीन चार सौ ग्रामीण अपने गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मंडलपुर जंगल में डेरा डाले 28 हाथियों के दल को देखने के लिए गए हुए थे। जिसमें 11वीं कक्षा में अध्ययनरत नाबालिक छात्र बसंत यादव भी गया हुआ था। जब रात्रि 8 बजे के आसपास हाथी ग्रामीणों को देख दौड़ाने लगा तब जान बचाने के लिए गांव के लोग भागने लगे।इसी बीच खेत में खोदे गए कुआं में गिरने से 17 वर्षीय नाबालिक छात्र बसंत यादव की पानी में डूबने से मौत हो गई।

बसंत यादव पिता दुकालू राम यादव जो कि अपने मामा हरी लाल यादव ग्राम घरजरा के घर में रह रहा था बसंत यादव पिता व माता अपने परिवार के भरण पोषण के लिए जम्मू कश्मीर कार्य करने गए हुए हैं.. जो की मुख्य निवासी ग्राम बुंदेलाभाटा चौकी भंवरपुर ब्लॉक बसना  जिला महासमुंद में आता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.