हाथियों के उत्पात से हुए किसानों के फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दिये जाने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की जिला अंतर्गत बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम हरदी,नारबंद गाताडीह,धोबनी,नरेश नगर में हाथीयों के आवागमन से धान की खरीफ फसल को क्षति पहुँचा है। जिसके कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है ऐसे किसानों की पहचान कर उन्हें तत्काल राहत राशि दी जाए तथा वन्यप्राणियों का भी उचित प्रबंध किया जाये जिससे जंगली जानवर रहवासी इलाको में न आये। बसपा ने अपने ज्ञापन में जिला प्रशासन से किसानों को उनके फसल का प्रति एकड के हिसाब से धान के समर्थन मूल्य के बराबर क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करने की मांग की है।