Type Here to Get Search Results !

कुएं में गिरा हाथी का बच्चा,रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम… @ND24TV|News..छत्तीसगढ़ | 🔴

www.nd24tv,in

रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में हाथी के बच्चे के कुएं में गिरने की खबर को अभी दो दिन नहीं बीते कि अब जिले के खरसिया रेंज में ऐसी घटना सामने आई है. रेंज के अंतर्गत आने वाले तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में हाथी का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया. हाथी की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इलाके में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है उसी दल का हिस्सा रहा हाथी का बच्चा पत्ता खाने के लिए पेड़ के पास गया और पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंच गई है.|

 देखे वीडियो 👆👆

चारमार के जंगल में हुआ था वाकया

बता दें कि एक दिन पहले ही रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में अपने दल के साथ जंगल में गए हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. गांव वालों ने मोर्चा संभालते हुए जेसीबी के जरिए हाथी के बच्चे के सकुशल बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाया. गहरे कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद हाथी शावक ने अपने अंदाज में जेसीबी को सूंड़ लगाकर धन्यवाद देते हुए अपने दल की तलाश में जंगल की ओर चला गया था.|

मैनपाट पहुंचा 9 हाथियों का दल

उधर सरगुजा स्थित पर्यटक स्थल मैनपाट में 9 हाथियों का दल जंगल सहित रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहा है. बीती रात मैनपाट के टाइगर पॉइंट के पास हाथियों का दल नजर आया था. वन विभाग हाथियों की निगरानी करने में नाकाम नजर आया.|

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.