बिग ब्रेकिंग= कारोबारी विजय भाटिया के भिलाई, नेहरू नगर स्थित घर पर EOW/ACB का छापा
🔴 EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) और ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने संयुक्त रूप से छापा मारा है।
🔴 पांच सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है और सुबह से ही कार्रवाई जारी है।
🔴 यह छापेमारी बहुचर्चित आबकारी घोटाले के मामले में जांच के सिलसिले में की जा रही है।
🔴 राज्य की EOW/ACB ने भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
ND24TV देखें वीडियो 👆👆👆
