Type Here to Get Search Results !

CG News : लापता युवक की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश,जांच में जुटी पुलिस....|@ND24TV|News..छत्तीसगढ़

मैनपाट के घने जंगलों में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सूरज उर्फ बबलू यादव के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था। दुर्गंध फैलने पर जब ग्रामीणों ने जंगल में जाकर देखा, तो वहां युवक का शव पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सरगुजा= जानकारी के अनुसार, सूरज यादव ग्राम बरडांड (चोरकीपानी) का रहने वाला था। वह 31 मई की दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे आसपास के इलाकों में तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तीन दिन बाद सोमवार को ग्रामीणों को जंगल से तेज दुर्गंध आई। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था।

छत्तीसगढ़ Dhirendra Shastri बिलासपुर धर्मांतरण और नक्सलवाद पर कड़ा बयान (Bageshwar Dham) |@ND24TV|🔴 देखे वीडियो 👆👆

घटनास्थल पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवक की मौत कैसे हुई, उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।



*🙏🙏"नमस्कार! ऐसे ही और भी ख़बरों को देखने के लिए आज ही हमारे चैनल [ND24TV] न्यूज़ को SUBSCRIBED करें।धन्यवाद!"*
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.