बिलाईगढ़ में रिश्ते शर्मसार दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट,शराब के नशे में करता था मारपीट,तलवार से ससुर को उतारा मौत के घाट
nd24tv.in प्रज्ञानंद दबंग साहू
बिलाईगढ़ (वीएनएस)। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के लुकापारा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दामाद ने अपने ही ससुर की तलवार से हत्या कर दी। आरोपी ओमप्रकाश जांगड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक,आरोपी आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। रविवार की रात फिर इसी तरह का झगड़ा हुआ। जब इसकी जानकारी ससुर रामगिलास खूंटे को मिली तो वे अपनी पत्नी के साथ दामाद के घर पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले आए।इस बात से नाराज होकर रात करीब 8 बजे ओमप्रकाश तलवार लेकर ससुर के घर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए बाहर बुलाने लगा। जब रामगिलास बाहर आए, तो आरोपी ने उनके सिर पर तलवार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामगिलास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिलाईगढ़ में रिश्ते शर्मसार दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट,शराब के नशे में करता था मारपीट,..|||@ND24TV|🔴 देखे वीडियो 👆👆
घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
*🙏🙏"नमस्कार! ऐसे ही और भी ख़बरों को देखने के लिए आज ही हमारे चैनल [ND24TV] न्यूज़ को SUBSCRIBED करें।धन्यवाद!"*
