Type Here to Get Search Results !

चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश: जांजगीर चांपा पुलिस की शानदार कार्रवाई

 प्रज्ञानंद दबंग साहू WWW.ND24TV.IN

जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के फरार आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने रायपुर की एक कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी की थी। थाना बिर्रा पुलिस ने आरोपी को थाना हसौद के मल्दा गांव से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी विजय कश्यप निवासी मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती का रहने वाला है। आरोपी पूर्व में रायपुर के माना क्षेत्र के गुरमुख आहूजा के यहां ड्राइवर का काम करता था और उसे कपड़े की दुकान के दराज में नगदी रकम की जानकारी थी। आरोपी ने अपनी इसी जानकारी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शानदार कार्रवाई एक कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की थी चोरी।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) को आरोपी की जानकारी मिलने पर तत्काल जांजगीर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आरोपी को पकड़ने हेतु अलर्ट किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप और थाना प्रभारी बिर्रा उप निरी. कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में थाना बिर्रा पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में तेजी और तत्परता का विशेष ध्यान रखा गया।

बरामदगी= आरोपी के कब्जे से 5 सौ, 2 सौ और 1 सौ रुपये के बंडल बरामद किए गए हैं। चूंकि आरोपी थाना हसौद जिला शक्ति क्षेत्र का होने से बिर्रा पुलिस ने आरोपी को थाना हसौद पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिसके बाद हसौद पुलिस द्वारा आरोपी को रायपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.