⚜️ थाना बसना क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर धारदार चाकू लहराने वाला 01आरोपी गिरफ्तार
⚜️ आरोपी के कब्जे से 01 नग हथियार चाकू जप्त।
Namdev sahu WWW.ND24TV.IN
बंसुला चौक बसना में आरोपी संजय दास पिता घसिया दास उम्र 29 साल,महल पारा सरायपाली हॉल वार्ड no 4 बसना,थाना बसना,जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
🔴 Chhattisgarh 1-7 जून तक 'चाउर तिहार,81 लाख ले जादा परिवार को मिलेगा तीन माह का रासन|@ND24TV||🔴☝
