2 दिसंबर 2022 जनकल्याण महिला सेवा संगठन माधोपाली के प्रतिनिधि श्रीमती गायत्री गौतम साहु को प्रथम पुत्र रत्न पर एकसिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जनकल्याण महिला सेवा संगठन के संस्थापक एवं प्रतिनिधि सरिता सिदार, बोधराम पटेल,दुर्गेश पटेल, मदन सिदार, सामिल हुए एवं पूरे परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।