माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी,और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव जी के आशीर्वाद से भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता टहक राम साहू बने प्राथमिक साख सहकारी समिति बया के अध्यक्ष......
संवाददाता= प्रज्ञानंद दबंग साहू
आज ग्राम बया के प्राथमिक साख सहकारी समिति के मनोनीत अध्यक्ष टहक राम साहू जी को भाजपा युवा कार्यकर्ता बया मण्डल सक्रिय सदस्यता प्रभारी थबीर कुमार पंडा एवं सक्रिय सदस्यता सह प्रभारी सुभाष कुमार सहिस ने खुशी जाहिर कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिए।